प्रयागराज के घूर पुर इलाके मे साईकिल से जा रहें दो लड़को क़ो सरकारी ऐम्बुलेंस नें कुचल दिया जिससे मौके पर एक लड़के की मौत हो गई जबकि दूसरे लड़के नें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,12 साल के शोभित और 15, साल के रिंकू दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों दोस्त हैं ऐम्बुलेंस की टककर से साईकिल काफी दूर तक खींचती चली गई.
इस हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया हैं जिसमे देखा जा सकता हैं एक लड़का साईकिल चला रहा दूसरा लड़का पीछे बैठा हैं तभी अचानक ऐम्बुलेंस नें पीछे से टककर मार दी.
दोनों लड़क़ो की मौत से गांव मे मातम का माहौल हैं हादसे के वक्त ऐम्बुलेंस का ड्राइवर भागने की फिराक मे था लेकिन लोगो नें उसको पकड़ लिया और पुलिस क़ो दे दिया.