ऐम्बुलेंस से कुचल कर दो लड़को की मौत CCTV आया सामने

Share this news

प्रयागराज के घूर पुर इलाके मे साईकिल से जा रहें दो लड़को क़ो सरकारी ऐम्बुलेंस नें कुचल दिया जिससे मौके पर एक लड़के की मौत हो गई जबकि दूसरे लड़के नें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,12 साल के शोभित और 15, साल के रिंकू दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों दोस्त हैं ऐम्बुलेंस की टककर से साईकिल काफी दूर तक खींचती चली गई.

इस हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया हैं जिसमे देखा जा सकता हैं एक लड़का साईकिल चला रहा दूसरा लड़का पीछे बैठा हैं तभी अचानक ऐम्बुलेंस नें पीछे से टककर मार दी.

दोनों लड़क़ो की मौत से गांव मे मातम का माहौल हैं हादसे के वक्त ऐम्बुलेंस का ड्राइवर भागने की फिराक मे था लेकिन लोगो नें उसको पकड़ लिया और पुलिस क़ो दे दिया.

Translate »
error: Content is protected !!