जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज प्रयागराज के डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को त्योहारों के समय व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए नो पार्किंग पर उठाई जा रहे वाहनों बाइक कार को उठाने से पहले कई बार एलाउंसमेंट करके बताया जाए ताकि वाहन स्वामी अपनी बाइक या कार वहां से हटा सके जिससे व्यापारियों का व्यापार भी चलता रहे इसी तरह की तमाम समस्याओं को लेकर आज जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल आज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ पार्टी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्नलिखित मांगे थे।
1.कार/बाइक उठवाने से पहले लाउडस्पीकर से 3 बार कार/बाइक का नंबर बता कर हटवाने का अनुरोध करें।
2.मार्किट में स्वर्णाभूषण की दुकानों के सामने अथवा चौराहों पर सुरक्षा बल बढ़ाएं ।
3.जीरो रोड बस अड्डे पर निम्न शुल्क पर पार्किंग उपलब्ध करवाएं।
4.एंग्लो बंगाली पर दीवाली के त्योहार तक एक वैकल्पिक पार्किंग का प्रबंध करवाएं,अथवा वहां से मार्किट जाने के लिए ई-रिक्शा को निर्देशित करें ताकि मार्किट में जाम से बचा जा सके ।
4.कार उठाने की जगह ई चालान करें।
5.जो दुकानदार बाहर अधिक्रमण करते हैं उनका चालान करें।
प्रयागराज जिले के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन व महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोड़ा को यह आश्वासन दिया है कि आपकी तमाम मांगों पर विचार कर उचित समाधान निकाला जाएगा।