प्रयागराज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में नवागंतुक नगर आयुक्त वा स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री चंद्र मोहन गर्ग जी से मुलाकात किया और उनसे प्रयागराज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं पर परिचर्चा की ।
महानगर अध्यक्ष जी ने कहा की शहर के बाहर नैनी एवम रीवा रोड पर बहुत ही फ्लैट्स अपार्टमेंट बन रहे परंतु अच्छी मार्केट , मॉल तथा व्यावसायिक गतिविधियां वा यातायात की सुविधा न होने की वजह से पब्लिक उन एरिया में रहना नहीं चाहती साथ ही पुराने शहर में चौक तरफ अच्छी पार्किंग न होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती अगर वहा पर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था कर दिया जाए साथ ही बरसात के दिनों में निरंजन पुल के नीचे बरसाती पानी भर जाने से व्यापारियों को बहुत ही समस्या होती है अगर लीडर रोड से नवाब यूसुफ रोड तक एक ओवरब्रिज का निर्माण हो जाए तो यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी साथ ही लीडर रोड का व्यवसाय भी काफी अच्छा हो जायेगा लोगो को आने जाने की सम्यस्य का समाधान हो जाएगा।
नगर आयुक्त जी ने भी कहा की महाकुंभ से पूर्व प्रयागराज का और भी चौतरफा विकाश होना है वा बहुत सी योजना का डीपीआर बना है बस शासन से वित्तीय स्वीकृति आने पर कार्य होगा तत्पश्चात सभी व्यापारी भाईयो ने नगर आयुक्त को शाल ओढ़ाकर वा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल संदीप अग्रवाल अभिषेक केसरवानी अनिल दुबे पियूष पांडे आयुष गुप्ता विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।