माँ काली के रौद्र रूप को देख भक्तों ने लगाये जयकारे

Share this news

आज दिनाँक 31/10/2025 को श्री माँ काली नृत्य कमेटी कीडगंज प्रयागराज के तत्वावधान में यमुना दल अपने पूर्ण सज धज के साथ कार्यालय शक्ति माई मंदिर चौखंडी से निकला गया इसके पूर्व कमेटी के पंडित अंकुश शर्मा के आचार्यत्व में संरक्षक महापौर गणेश केसरवानी ने पूरे विधि विधान के साथ माँ काली का पूजन किया पूजा में माँ काली के रौद्र रूप को शांत करने के लिए जायफल नीबू लौंग नारियल की बलि दी जाती रही.

इस दौरान भक्त काली मैया की जयघोष के नारे लगाते नज़र आये महिलाओं ने भी जगह जगह माँ काली की पूजा अर्चना करती रही संरक्षक हेमंत पांडेय ने यमुना गंगा सरस्वती का पूजन कर 1100 दीपो का दान किया महामंत्री गोपाला पांडेय ने मंत्र पुष्पाँजलि के साथ दल को सम्पन्न करवाया दल में शामिल होने वालो में सर्वश्री ,अंकुश शर्मा शान्तनु शर्मा गोपाला पांडेय ,ऋषभ मिश्रा ,शुभम् वैध , प्रभात शर्मा ,साहेब पांडेय , अवधेश शर्मा ,प्रियम वैध ,मोनू पंडा निहाल शर्मा श्रीधर भारद्वाज शुभम् पांडेय ,अंकित शर्मा , प्रथमेश शर्मा आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित रहे ।

Translate »
error: Content is protected !!