प्रयागराज।उर्स के मौके पर आने वाले जायरीनो की कोई दिक्कत न हो इस बाबत शाही इमाम व नायब सज्जादानशीन मुफ्ती हाफिज शाह मोहम्मद मुकर्रब उल्लाह अली मियां ने पुलिस आयुक्त व जिला प्रशासन को पत्र देकर उर्स के मौके पर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की तथा बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था की भी मांग की है।
कीडगंज नई बस्ती में स्थिति हजरत शाह मुहिब उल्लाह का 376वां सलाना दो दिवसीय उर्स आज से शुरू हो गया है। हजरत शाह मुहिब उल्लाह इलाहाबादी दादा मियां सरकार का दो दिवसीय उर्स कार्यक्रम मे 31जनवरी नमाज बाद फज्र गुस्ल,बाद नमाज मगरिब कुल शरीफ दरगाह शरीफ दादा मियां बाग पीरजादा कीडगंज नई बस्ती में सम्पन्न होगा।
1तारीख का कार्यक्रम ख़ानक़ाह हजरत शाह मुहिब उल्लाह इलाहाबादी (दादा मियां के घर पर) बहादुरगंज में बरोज बुधवार बाद नमाजे जोहर महफिल शमा (कव्वाली) होगी शाम पांच बजे आखिरी कुल का फातिहा होगा तथा 9बजे रात में पुनः महफिल शमा (कव्वाली) होगी।