मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

Share this news

मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डेवलपमेंट आफ हाॅकी टर्फ के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि कार्यों की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच भी की जाये। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने पर कार्यदायी संस्था इंसोलेक्स के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है तथा उचित कारण न प्रस्तुत किए जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्टेड किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है। इसी तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डेवलपमेंट आफ हाॅकी टर्फ के कार्य में प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे स्मार्ट रोड के कार्यों की गुणवत्ता की जांच किए जाने एवं जांच में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई किए जाने का निर्देश प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शोभनाथ सिंह रोड़ तथा उसपर कराये जा रहे विद्युत के कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने पन्द्रह दिन में कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्रिका रोड़ के रि-डेवलपमेंट के कार्य तथा विद्युत के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। इसी तरह से बस शेल्टर के निर्माण कार्य को भी फरवरी माह तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

मण्डलायुक्त ने म्योहाल के पास प्रस्तावित स्पोर्टस काॅम्पलेक्स के निर्माण कार्य हेतु निविदा एवं आर्किटेक्ट के चयन की प्रक्रिया को शीघ्रता से कराने तथा इसकी डिजाईन को उच्च क्वालिटी के स्तर की बनाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चौहान, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!