प्रयागराज:आर एस एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय इंद्रेश कुमार जी एवं अजहरुद्दीन पूर्वी संयोजक काशी प्रांत के दिशा निर्देश पर संगम नगरी प्रयागराज के इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत कार्यकारिणी का विस्तार कार्यक्रम में एक आयोजन करके इसमें सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान फरीद साबरी काशी प्रांत के सहसंयोजक ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आतिफ रहमान साहब को हिंदुस्तान के बेस्ट एवं फर्स्ट जिला संयोजक का दायित्व दिया गया वही वकीम अहमद को सहसंयोजक, ताजदार को सहसंयोजक, शमीम फारूकी को सह संयोजक एवं मोहम्मद साजिद और मोहम्मद शादाब को सहसंयोजक का दायित्व दिया गया फरीद साबरी काशी प्रांत संयोजक ने इनको सहसंयोजक की सदस्यता दिलाते हुए अपने मंच को आगे बढ़ाने के लिए अवगत कराया गया.
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे मंच पर संबोधन करते हुए फरीद साबरी काशी प्रांत के सह संयोजक ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस समाज में शिक्षा का अभाव है हमें जाति धर्म को छोड़कर हमें भाईचारा का संदेश देना है हमें एकता और अखंडता यह भारत में सिखाता है उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज अब भ्रमित होने वाला नहीं है बल्कि वह जागरूक होता नजर आ रहा है उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा कि जिस तरीके से मेरा भारत देश चंद्रयान पर जाने के लिए तीसरी बार तिरंगा लहराने के लिए चंद्रयान से तीसरी मिसाइल रवाना की गई उस पर बड़े ही हर्ष के साथ खुशी जाहिर की और कहा कि मेरा देश अब दिनों दिन तरक्की कर रहा है हमें इस बात पर गर्व है कि एकता अखंडता भारत की और बढ़ रहा है कार्यक्रम को समापन की ओर बढ़ाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, मादरे वतन जिंदाबाद जय हिंद जय भारत के साथ समापन किया।