इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता इमरान उल्लाह ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

Share this news

आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता इमरान उल्लाह ने पृथ्वी गार्डन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमे शहर की मानी जानी हस्तियों ने शिरकत कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी जिसमे पूर्व सांसद एव पूर्व विदेश मंत्री सलीम शेरवानी,वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित सिंह,डॉक्टर उमर हसन,नितिन अग्रवाल,डॉ शबी अहमद,डॉक्टर अहमर हशमत पूर्व विधायक हाजी परवेज शामिल हुए l

इमरान उल्लाह ने रोजेदारों से मुखातिब होते हुए कहा कि रोजेदार को दो खुशियां मिलती हैं,पहली इफ्तार के समय और दूसरी अपने रब की इबादत करते समय रोजा खुदा का दिया हुआ तोहफा है।

रोजा इफ्तार से आपसी मेल-मिलाप और मोहब्बत का संदेश भी झलकता है,इफ्तार में हिंदू मुस्लिम सबने साथ इफ्तार कर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की l

Translate »
error: Content is protected !!