भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी का सिविल लाइंस स्थित होटल यश पदम में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देके स्वागत किया एवं उन्हें महानगर अध्यक्ष निर्वाचित होने की हार्दिक बधाई दी। श्री संजय गुप्ता जी स्वयं एक व्यापारी हैं अतः सभी व्यापारियों ने विश्वास जताया है कि आप व्यापारियों के हर तरह से साथ रह कर उनकी किसी भी परेशानी अथवा समस्या और उनके समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। जिसके लिए श्री संजय गुप्ता जी ने सभी की आश्वस्त किया ।
व्यापारियों ने मांग की कि कुंभ में कई शहरों के लिए प्रारंभ की गई विमान सेवा कुंभ समाप्त होते ही बंद कर दी गई। जिससे प्रयागराज के पर्यटन पर असर पड़ रहा है अतः बंद किए गए शहरों के लिए विमान सेवा बहाल करने की भी व्यापारियों ने मांग की।
वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल जी ने महाकुंभ 2025 की अपार सफलता की भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विश्व के पर्यटन नक्शे में महाकुंभ एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन के उभरा है और उन्होंने मांग की कि प्रयागराज को न केवल संगम स्थल अपितु प्रयागराज के अन्य दर्शनीय स्थलों जैसे बड़े हनुमान जी मंदिर, अक्षय वट , बोट क्लब, शिवालय पार्क, नागवासुकी मंदिर, आजाद पार्क, संग्रहालय आदि अन्य का भी प्रचारित कर स्थाई रूप से प्रयागराज के पर्यटन को बढ़ावा दे जिससे शहर की भी आर्थिक विकास हो और व्यापार को नया आयाम मिले और यहां के व्यापारी खुशहाल हों.
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री श्री संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ विधि सलाहकार श्री मनोज गोस्वामी जी, महामंत्री श्री पीयूष पांडे जी, उपाध्यक्ष श्री नवीन शिखर सिंह , उपाध्यक्ष श्री रानू अग्रवाल, मंत्री श्री विकास वैश्य जी, श्री अमित अग्रवाल जी, श्री रजनीश राजपूत जी आदि अन्य गणमान्य व्यापारी गण उपस्थित रहे