प्रयागराज में तेलियरगंज से लेकर अकबर पुर तक फैला जुआ और ऑन लाइन सट्टा

Share this news

प्रयागराज-शहर में जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार ने फिर से अपनी जड़ें जमा ली है पिछले दिनों DIG ने विशेष अभियान चला कर जुआ और सट्टा संचालकों पर चुन चुन कर कार्यवाही की थी और दर्जनो फड़ संचालक जेल भेजे गए थे लेकिन मामला ठंडा होते ही शहर के आधे हिस्से में जुआ और सट्टा फिर शुरू हो गया।

करेली के अकबरपुर में अशिफ़ चापड़ का फड़

जुआ और मोबाइल से सट्टा खिलवाने का मामला शहर के करेली के अकबर पुर का भी है जहाँ फड़ संचालक अशिफ़ चापड़ नामक शख्स घर बदल बदल कर खेल करवा रहा ताकि पुलिस को भनक न लगे उसके आदमी अड्डे के आस पास रहकर निगरानी भी करते है

तेलियरगंज शिलाखाना में कई फड़ के अड्डे

शिवकुटी के तेलियरगंज के शिलाखाना में जफर नामक शख्स इस धंधे को संचालित कर रहा है और इसके फड़ पर हर दिन 4 से 5 लाख का दाव लगता है जफर के इस जुए के अड्डे पर कई हाई प्रोफाइल लोग भी दांव लगाते है स्थानीय थाने के कुछ सिपाहियों की वजह से ये फड़ भी बे रोक टोक चल रहा ,जबकि आस पास के लोग जुआरियों के जमा होने से काफी नाराज है लेकिन फड़ संचालक की दबंगई के आगे कोई कुछ नही कर पा रहा।

कटरा पानी की टंकी के नीचे भी जुए का बाजार

यही हाल कटरा पानी टंकी के नीचे भी है यहां सूत्रों के मुताबिक इस जगह पर मनोज बारी नामक शख्स जुआरियों को इखट्टा करके फड़ सजवाता है और हर दाव पर नाल की वसूली करता है एक सट्टा खेलने वाले ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि मनोज बारी ने दो दर्जन लड़को को इस काम मे लगाया हुआ है जो अड्डे से लेकर आधा किलो मीटर तक फैले हुए है इसलिए अगर पुलिस दबिश भी देगी तो फड़ माफ़िया को पहले ही पता चल जाता है । इसीलिए इस फड़ पर लोग बे फिक्र होकर दांव खेलते है और पुलिस को भी इस फड़ माफ़िया ने मैनेज कर रखा है।

क्या कहते है पुलिस अधिकारी

जुआ और मोबाइल से सट्टा संचालक के बारे में SP सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पिछली बार काफी बड़ी कार्यवाही की गई थी ,जो भी नाम सामने आए है सबंधित थाने से इनके बारे में पता करा कर सख्त कार्यवाही की जाएगी, और करेली खुलदाबाद शिवकुटी, कर्नलगंज थाने के प्रभारियों को जल्द कार्यवाही के खा स निर्देश जारी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!