प्रयागराज-मुट्टी गंज और अतरसुईया के सट्टी चौरा में सज रही लाखो की फड़,कल्याणी देवी पुलिस चौकी की निष्क्रियता का पूरा फायदा मिल रहा जुआरियो को।

Share this news

प्रयागराज नही थम रहा जुआ और On लाइन सट्टे का अवैध धंधा अभी हाल में ही पुलिस ने कोतवाली इलाके से 4 लोगो को लाटरी खेलते गिरफ्तार किया है लेकिन उसके बावजूद भी शहर के मुट्टी गंज और अतर सुईया के थाना के बॉर्डर पर सट्टी चौरा की गली में जमकर लग रहा जुआरियो का जमावड़ा, सट्टी चौरा की तंग गली के अंदर घर के अंदर फड़ संचालक निपिन और राजू नामक दंबगई के बल पर प्रति दिन जुआ की फड़ लगवा रहे है।

जिसकी वजह से आस पास के हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक किस्म के लोग गलियों में जमावड़ा लगाए रहते है, जिनमे से कई के पास असलहे भी होते है।

इलाके के लोगो से गाड़िया खड़ी करने को लेकर कई बार झगड़े भी हुए लेकिन ये लोग दंबगई के बल पर स्थानीय लोगो को चुप करा देते है। रविवार को ट्वीटर पर पुलिस को इस बारे में शिकायत भी की गई और 112 की पुलिस मौके पर भी गयी ,लेकिन कार्यवाही नही की गई जिससे पुलिस के जाने के बाद लोग फिर से फड़ सजा कर जुआ खेलने लगे।

सूत्रों के मुताबिक कल्याणी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों का इन जुआ संचालको को संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से अब तक कोई कार्यवाही नही हुई। इलाके के लोगो ने इस मामले की शिकायत अब एसएसपी से मिलकर करने जा रहे है।

सूत्रों के मुताबिक निपिन और राजू बोहरा नामक शख्स ने कल्याणी देवी चौकी को मैनेज किया है जिसकी वजह से जुआ का फड़ चल रहा है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ इलाके में गस्त करके खानापूर्ति कर ली जाती है।

मुट्ठी गंज और अतर सुईया थाने का बॉर्डर होने के कारण भी इन जुआरियो को फायदा मिल रहा है क्योंकि जब थाना अध्य्क्ष से इस बारे में शिकायत की जाती है तो थाना अध्य्क्ष दूसरा इलाका बता कर मामला टाल देते है जिससे फड़ संचालक लगातार बचते आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!