आधा हिंदुस्तान प्रयागराज मे रहा DCP CITY की योजना से कहीं कोई हादसा नही हुआ, DCP की टीम बनी असली हीरो..
प्रयागराज मे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महा कुम्भ खट्टी मीठी यादो के साथ खत्म हो गया,इस मेले मे आधे हिंदुस्तान के लोगो ने शिरकत की और गंगा स्नान किया, शहर के लोगो ने जहाँ बड़ा दिल दिखा कर श्रद्धांलुओं की हर संभव मदद की वही प्रयागराज शहर के पुलिस अफसरों और पुलिस कर्मियों का योगदान भी भूला नही जा सकता सिटी के पुलिस कप्तान की भूमिका मे DCP CITY अभिषेक भारती और उनकी ACP की टीम ने दिन रात एक कर करके शहर की यातायात व्यवस्था क़ो संभाला इतनी भीड़ के बावजूद शहर के किसी इलाके मे कोई घटना नही हुई इससे उनकी मेहनत साफ झलकती हैं,
महा कुम्भ मे सभी स्नान पर्व पर DCP CITY के साथ ACP मनोज सिंह, ACP सिविल लाइन्स सत्यजीत कुमार, ACP पुष्कर वर्मा, ACP कर्नल गंज राजीव यादव, सहित सभी अफसरों ने प्लानिंग करके भीड़ भाड़ वाली जगहों पर योजना बद्ध तरिके से श्रद्धांलुओं क़ो संगम भेजा और जिनको वापस जाना था उनको खुसरु बाग़ मे होल्ड करा कर स्टेशन भेजा, इस पूरी योजना मे टाइम का खास ध्यान रखा गया जैसे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती तुरंत सूचना पुलिस क़ो दी जाती और भीड़ खुशरूबाग मे रोक दी जाती फिर स्टेशन खाली होने पर भीड़ क़ो छोड़ा जाता इस टाइमिंग की वजह से श्रद्धांलू आसानी से अपनी मंज़िल की ऒर जाते रहे इसके अलावा शहर मे भीड़ बढ़ने पर पीछे की भीड़ रोक कर आगे की भीड़ आगे की जाती थी,इस पूरी योजना क़ो अमली जामा DCP CITY अभिषेक भारती ने पहनाया और पूरी रात जाग जाग कर निरीक्षण करते रहे, DCP की इसी सक्रियता से कहीं भी कोई हादसा नही हुआ जिसकी शहरवासी तारीफ कर रहे हैं, DCP अभिषेक भारती बताते हैं की भीड़ क़ो नियंत्रण करने की प्लानिंग कई महीनो से चल रही थी और हमारा प्रयास था की श्रद्धांलू पुलिस की अच्छी छवि लेकर लौटे इसीलिए पुलिस ने भी खोये हुए लोगो क़ो मिलवाया और बुजुर्गो की मदद की और भंडारा करा कर उनके खाने का भी इंतज़ाम किया..