प्रयागराज सीबीआई और आनंद गिरी के वकीलों की तरफ से सीजेएम कोर्ट मे की गई बहस,
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अर्जी पर फैसला किया सुरक्षित,
देर शाम तक कोर्ट सीबीआई की अर्जी पर आदेश पारित करेगी,
सीबीआई ने आनंद गिरी के वॉइस सैंपल के लिए कोर्ट से मांगी है अनुमति,
आनंद गिरी के वकीलों ने वॉइस सैंपल की मांग वाली अर्जी का किया विरोध,
सीबीआई के वकीलों ने जांच मे वॉइस सैंपल को बताया अहम,
महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे नैनी जेल मे बंद है आनंद गिरी।