अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने संगम स्नान कर किया बंधवा हनुमान जी का दर्शन
देश के 15 राज्यों के उद्यमी, व्यापारी यात्रा में रहे शामिल
2025 का महाकुंभ होगा और अधिक भव्य, दिव्य और अलौकिक
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 150 सदस्यीय दल का उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। देश के करीब 15 राज्यों से आए आईवीएफ के सदस्यों ने मंत्री नन्दी के साथ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन धारा में डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की। वहीं संगम नगरी की दिव्य आभा देख सभी अभिभूत हुए।
“दिव्य काशी – प्रयाग दर्शन यात्रा” के तहत बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के 150 सदस्यीय दल का मंत्री नन्दी के साथ प्रयागराज की निवर्तमान महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी के साथ हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
सभी सदस्यों ने संगम स्नान किया। मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की आराधना की। बंधवा हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। संगम किनारे ही आईवीएफ के सदस्यों ने इलाहाबाद के प्रसिद्ध लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज की आभा ही कुछ ऐसी है जो हर किसी को यहां आने और संगम में डुबकी लगाने के लिए आकर्षित करती है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि 2025 का महाकुंभ और अधिक भव्य, दिव्य और अलौकिक होगा। मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसे कुंभ मेला 2025 के पहले पूरा कर लिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश ही, यही एकता हमारी ताकत है। उन्होंने बताया कि दिव्य काशी प्रयाग दर्शन यात्रा में दक्षिण भारत, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हैं।
दर्शन यात्रा दल में आईवीएफ के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी, महासचिव श्री दिलीप मित्तल जी, श्री सुशील अग्रवाल जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री दिनेश मित्तल जी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।