प्रयागराज: अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी का 42वा जन्म दिवस अटाला चौराहे पर मिठाईयां बाट कर मनाया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि अजय कुमार लल्लू जी गरीबो मजलूमों के मसीहा है वो एक जमीनी नेता है जो सीधा आम जनता से जुड़े हुए हैं और आने वाले 2022 में विधनसभा चुनाओ में लल्लू जी अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसी मौके पर पूर्व प्रवक्ता जावेद उर्फी ने बताया लल्लू जी का जीवन संघर्ष में गुजरा है इस लिए हम लोगो ने सड़क पर आम जनता के बिच उनका जन्म दिन मनाया।
इस मौके पर अरशद अली, जावेद उर्फी, तालिब अहमद, नूरूल कुरेशी, महफूज अहमद, शाबाज आलम, गुलाम वारिस, अरमान कुरेशी, मुस्तकीन कुरेशी, जाहिद नेता नेहाल उद्दीन,आदि।