अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा पीड़ित परिवार के घर

Share this news


प्रतापगढ़: विगत 16 अक्तूबर को जिला प्रतापगढ़ थाना लालगंज ग्राम बाबू तारा गांव में अल्पसंख्यक समाज के मो तौफीक की आधी रात को उसके घर में घुसकर पुलीस ने फर्जी एनकाउंटर मामले में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने एक प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित परिवार से मिलने और सत्य को जानने के लिए भेजा।

प्रदेश सचिव डा० मुनताज सिदीकी और इलाहाबाद नगर अध्यक्ष अरशद अली की अगुवाई में जब प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ के बाबू तारा गांव में पीड़ित परिवार से मिला उनका दुःख दर्द साझा किया मुर्तुत मो तोफिक के बड़े भाई और उनकी पत्नी ने बताया कि कुछ पुलीस वाले कई दिनों से तोफिक से पैसे मांग कर रहे थे और न देने पर जान से मरने की धमकी भी दे रहे थे।

तोफिक ने जब पैसे न देने के बोला तो कुच पुलिस वाले आधी रात को उसके घर में घुसकर तीन गोलियां मारी तौफीक जान बचाने के लिए घर के पास एक कुएं में कूद गया उसके बाद भी पुलीस वालो ने बास से भी कुएं में खूब कोचा गोली की आवाज़ सुनकर परिवार और आस पास के वहा पहुंचे तोसीफ को कुएं से निकाल कर लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही तौफिक की मृत्यु हो जाती है।

नगर अध्यक्ष अरशद अली पीड़ित परिवार को अश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी न्यायिक जांच की मांग करेगी और अगर दोषी पुलीस है तो उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी इसी मौके पर प्रदेश सचिव डा मुंताज सिद्दिकी ने सरकार से जल्द से न्यायिक जांच करते हुए पीड़ित परिवार को 1 करोड़ों मुआवजे की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल अंजुम नाज, महफूज अहमद, तमजीद अहमद, नाज खान,थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!