12 जुलाई 2010 को मुझ पर हुए प्राणघातक हमले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता एक प्रमाणित तथ्य है: नन्दी
सपा की चौखट खटखटाने की बात न केवल सफ़ेद झूठ है बल्कि एक नैतिक अपराध भी है:नन्दी
सपा और माफिया दोनों का चोली-दामन का साथ, समय के माथे पर लिखी एक अमिट ईबारत है:नन्दी
अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नन्दी का करारा जवाब
कहा, जब आप घर में बैठकर डुबकियां गिन रहे थे तब मैं माँ गंगा की कृपा पाकर धन्य हो रहा था
संगम नगरी प्रयागराज में रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा मां गंगा, यमुना एवं मां सरस्वती की निर्मल धारा में कई बार डुबकी लगाने पर कटाक्ष किए जाने एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कहे जाने का मंत्री नन्दी ने करारा जवाब दिया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि तथ्य से परे और हल्की बात करने की प्रतिस्पर्धा में अगर कोई ऑस्कर मिलता तो अखिलेश यादव को ही प्राप्त होता।
अखिलेश यादव के बयान का सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए मंत्री नन्दी ने लिखा कि प्रयागराज अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं पीढ़ियों से चले आ रहे आतिथ्य भाव के कारण विश्व विख्यात है। ऐसे में इस प्रकार की ओछी शब्दावली प्रयाग व प्रयागराजवासियों के आतिथ्य का अपमान है।
हमारे लिए गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि माँ है। माँ की गोद का ममत्व और आंचल की स्नेहिल छांव किसी आंकड़े में नहीं बंधे होते हैं। जब आप घर में बैठकर डुबकियां गिन रहे थे तब मैं माँ गंगा की कृपा पाकर धन्य हो रहा था।
मंत्री नन्दी ने लिखा कि आप माफियाओं के मसीहा और गुंडों के सरपरस्त हैं, यह बात प्रदेश के बच्चे-बच्चे को पता है। हमने सदैव समाजवादी पार्टी की अराजकता, गुंडई और मफियावाद का मुखर प्रतिवाद किया है और स्वयं उसके भुक्तभोगी रहे हैं।
12 जुलाई 2010 को हमारे ऊपर हुए प्राणघातक हमले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता एक प्रमाणित तथ्य है। सपा और माफिया दोनों का चोली-दामन का साथ, समय के माथे पर लिखी एक अमिट ईबारत है।
ऐसे में सपा की चौखट खटखटाने की बात न केवल सफ़ेद झूठ है बल्कि एक नैतिक अपराध भी है। अखिलेश जी, आपकी भाषा, व्यवहार, संस्कार ही हैं जिन्होंने आपको जनता के बीच अप्रासंगिक, अविश्वसनीय और हास्यास्पद बना दिया है।
आप वीडियो देखिए जनता तो जनता आपकी पार्टी के नेता भी हँस रहे थे। मुझे पूरा भरोसा है कि इस वीडियो को देख के अब आप भी पछता रहे होंगे। अपने इस बयान को देख और सुन के अपनी गलती पर अफ़सोस पक्का हो रहा होगा।