कोरांव प्रयागराज। कोरांव महोत्सव के दूसरे अध्यक्षता कृष्ण देव मिश्र हास्य कवि अशोक बेशरम की अगुवाई एवं संचालन में अनेक प्रकार के कवियों द्वारा कविताएं पढ़ी गयी।
डा. आभा मधुर, अमित आभास, संतोष शुक्ल समर्थ, कृष्ण कांत कामिल, बबलू सिंह बहियारी, प्रीति पाण्डेय, सुशील शुक्ला हर्ष आदि कवियों द्वारा अपनी अपनी कविताओं द्वारा पण्डाल में बैठे लोगों का खूब मनोरंजन किया। इतना ही नहीं महफिल में सबसे ज्यादा रंग और तालियों की गड़गड़ाहट को गुंजायमान करने के लिए बीच बीच में अपने कवियों का संचालन करते हुए अशोक बेशरम ने हास्य कविताओं की झड़ी लगाते देखे गए।
दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान संघ के अध्यक्ष रामानुज यादव ने सभी मंच पर बैठे कवियों का बैच लगाकर सम्मानित करने का काम किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र रहे। कार्यक्रम के संरक्षक कृष्ण मुरारी द्विवेदी उर्फ शशी ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते देखे गए।
अतिथि दीर्घा में मुख्य रूप से अधिवक्ता लल्लन तिवारी, गिरीश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह पटेल, भाजपा नेता राधेश्याम वैद्य, गणेश मिश्रा आदि एवं कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से सत्यम द्विवेदी सत्या, अमन पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा, सुमित पाण्डेय, अनूप मिश्रा, मार्कण्डेय मिश्रा गणेश प्रसाद मिश्र बिनोद जयसवाल आदि लोग लोगों के स्वागत एवं अभिनन्दन में पूरी तरह तत्पर दिखे।