कौशांबी,, आगामी 27 फरवरी को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और कुशलता पूर्वक चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
उसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय पुलिस बल( सीआरपीएफ) व मोहब्बतपुर पैसा कोतवाली पुलिस ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर जनता को चुनाव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने का विश्वास दिलाया।
सीआरपीएफ के एसीपी देवेश कुमार, इंस्पेक्टर राज कुमार मौर्य, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार पाल व मोहब्बतपुर पैसा कोतवाली प्रभारी रमेश चंद सोमवार को जिले में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया पुलिस व अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील राम सहाय पुर, पहाड़पुर, थोन, मुहब्बतपुर पाइंसा, अफजलपुर वारी, मोहम्मदपुर अनैठा, कैमा, उदिहिन खुर्द, उदिहिन बुजुर्ग आदि गांव में फ्लैग मार्च कर भयमुक्त वातावरण में लोगों को मतदान करने को कहा।
इस दौरान चौकी प्रभारी अफजलपुर वारी शिवचरनराम व चौकी प्रभारी उदिहिन बाजार राम सजीवन साहू व सब इंस्पेक्टर शिवकुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा