बजट पर व्यापारी संगठनो की प्रतिक्रिया

Share this news


आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा,और महानगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आक्रोश प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज 1 फरवरी 2022 को पेश किए गए केंद्रीय बजट से व्यापारी जगत में भारी निराशा का माहौल है।

लंबे लॉकडाउन से पीड़ित व्यापारी आशा भरी नजरों से केंद्र सरकार के बजट की ओर देख रहा था परंतु केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा अपने बजट भाषण में आम व्यापारियों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है पूरा बजट भाषण सुनने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वित्त मंत्री के शब्दकोश में व्यापारियों के लिए कोई शब्द नहीं है

एक लाख चालीस हजार करोड़ से ऊपर जीएसटी वसूल होने के बाद भी किसी तरह की रियायत जीएसटी में नहीं दी गई है
आयकर में छूट की सीमा नहीं दी गई है

लाकडाउन से पीड़ित* व्यापारियों को बैंक के ब्याज में कोई छूट नहीं दी गई है ना ही करोना कॉल मैं बंद व्यापार के कारण एनपीए किए जा रहे हैं अकाउंट को रेगुलर करने के लिए कोई योजना सरकार द्वारा नहीलाई गई है

केंद्र सरकार द्वारा लगातार लगे लाक डाउन में बंद दुकानों के बिजली के बिल बैंकों की ब्याज वह अन्य खर्चों के लिए व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार व्यापारियों के बारे में सोचना भूल गई है। या तो सरकार की डिक्शनरी में छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है
राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया महानगर अध्यक्ष प्रयागराज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पंजीकृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!