रीता बहुगुणा जोशी सांसद एवम् पियूष निषाद विधायक करछना ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर जमुनापार के विकास हेतु प्रत्यावदान दिया।

Share this news

एनएच 35 मिर्जापुर पर लेप्रोसी चौराहा से बीपीसी गेट तक ROB ke निर्माण की मांग की। उन्होंने मंत्रीजी को अवगत कराया की सन 2025 में महाकुंभ के अवसर पर लगभग 30 करोड़ श्रद्धालु प्रयाग पहुंचेंगे। इसमें 50% एनएच 35 से आयेंगे।

जिस स्थान पर आरओबी की मांग है उस पर नैनी बाजार, कई विद्यालय और औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं जिस कारण सामान्य समय में भी घंटों जाम रहता है।महाकुंभ में तो भायावर स्थिति बन जायेगी। आरओबी के निर्माण से आवागमन सुलभ होगा व पर्यावरण के लिए भी लाभप्रद होगा। उन्होंने सकारात्मक रुख लेते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किया।

जसरा बाई पास को स्वीकृति देते हुए अगले 3 माह के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिए।

विधायक पियूष रंजन और सांसद रीता जोशी ने पालपुर करछना को पश्चिमी विधान सभा और कौशांबी को जोड़ने के लिए जमुना नदी पर पुल की मांग की जिसपर उन्हों ने वार्षिक योजना में समिलित करे के लिए फेसेबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

संसद ने मंत्रीजी को बताया कि जमुनापर को गंगापार से जोड़े के लिए उनकी मांग पर एनएच द्वारा प्रताव तैयार किया गया है की परनीपुर से लक्ष्यगृह तक गंगा नदी पर पुल बनाना यातयात की दृष्टि से उचित होगा। इस योजना को भी मंत्रीजी द्वारा वार्षिक योजना हेतु भेजा गया।

संसद एवं विधायक ने गड़करीजी की प्रशंसा करते कहा की जिस तत्परता से उन्होंने उनके प्रस्तावों पर निर्देश दिए हैं उससे वे आश्वस्त हैं की नैनी आरओबी और जसरा बायपास कुंभ से पूर्व बन जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!