ऋचा सिंह ने आज अपनी टीम के साथ मुंडेरा गांव में बूथ लगाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया और आग्रह किया कि अपने निकट के बूथ जाकर अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो डलवा लें और यदि कोई त्रुटि है तो उसे करेक्ट करा लें।
उन्होंने यह भी सूचित किया कि जिस साथी को मतदाता सूची की आवश्यकता हो वह उनके मुंडेरा स्थित कार्यालय से ,जहां मास्टर कॉपी उपलब्ध है, प्राप्त कर सकता है और चेक कर सकता है।
उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य अनवरत जारी है आप अपने बहुमूल्य समय से वक्त निकालकर अपने मतदाता सूची सही करा लें।
इस दौरान मुंडेरा मंडी के महामंत्री प्रमोद बच्चा, सुरेंद्र यादव, मुशीर अहमद, मुजीब अहमद, शिवम, राहुल, पिंटू यादव, मो नदीम मौजूद रहे।