प्रयागराज: माफ़िया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या का मुद्दा प्रयागराज में निकाय चुनाव में जमकर भुनाया जा रहा है । जिस माफ़िया अतीक और उसके भाई अशरफ का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नाम लेने से भी बचते रहे है उसी को लेकर असद उद्दीन ओवैशी की पार्टी के नेता मुस्लिम बाहुल्य इलाको में जाकर आम मुसलमानों को ये बता रहे की अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और जिस तरह बिरयानी बनने के बाद तेज़ पत्ता फेक दिया जाता है उसी तरह सपा भी मुसलमानों का वोट लेकर उनका साथ छोड़ देती है।
प्रयागराज में AIMIM के मेयर प्रत्याशी नकी खान के चुनाव प्रचार में पार्टी के नेता मुस्लिम इलाको अतीक और अशरफ की हत्या का मुद्दा उठा कर वोट मांग रहे साथ ही AIMIM के नेता मुस्लिम बाजारों में भी लोगो से मिलकर इस निकाय चुनाव में मुसलमानों को एक जुट होकर वोट करने की अपील कर रहे ।
माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन कुछ दिन पहले AIMIM में शामिल हुई थी और असद उद्दीन ओवैशी ने उनको पार्टी में जॉइन कराया था प्रयागराज में असद उद्दीन ओवैसी ने अटाला के इस्लामिया कालेज में रैली की थी जिसमे अतीक के बेटे अली ने कई भड़काऊ भाषण देकर मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की कोशिस की थी लेकिन नगर निगम के चुनाव की तारीख से पहले अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन ने बसपा का दामन थाम लिया और मेयर के उम्मीदवार के तौर पर प्रचार करने लगी लेकिन उमेश पाल हत्याकांड से शाईस्ता का सियासी सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया अब शाईस्ता पर 50 हज़ार का इनाम है और वो फरार है ऐसे में AIMIM माफ़िया छवि और उमेश पाल हत्याकांड की वजह से किसी भी पार्टी ने अतीक के परिवार के समर्थन में कोई खुल कर नही बोला इसी को अब आम मुसलमानो के बीच AIMIM उठा कर पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है हालांकि अतीक अशरफ AIMIM को कितना वोट दिला पाएंगे ये चुनाव के नतीजे के बाद पता चलेगा