आज राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन जिला कौशांबी, मनौरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में आयोजित हुआ। जिसमें आकाशवाणी के लोकगीत कलाकारों ने महेश्वरम लहरी, राम सुरेमन, छेदीलाल, राम प्रकाश व ओम प्रकाश ने कई लोक गीत गाकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही एक 11 वर्षी लोक गायक काजल ने भी बेहतरीन लोकगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
जिस पर राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री मोहन धनराज जी ने उस बेटी को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भेंट किए। इसके पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हाईकोर्ट माननीय अजीत भाष्कर जी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन कुमार सरोज को कौशांबी का जिलाध्यक्ष और गगन सोनकर को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व निदेशक माननीय मोहन धनराज जी, प्रयागराज अधिवक्ता मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट चंद्र प्रकाश निगम, डॉ महेश्वरी, करतार सिंह, रघुनाथ प्रसाद, कन्हैया लाल, ओम प्रकाश, राम अभिलाष, अभय कुमार, छोटेलाल, रामसुमेर, कमलेश कुमार, बड़े लाल, ज्ञान चंद्र, गोकुल प्रसाद, सीता देवी, अनिल कुमार, शिवलाल, सूरज भारतीय, गिनीश सिंह, गोलू, अरविंद व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।