संगम नगरी प्रयागराज के नैनी इलाके में आज नारियल पानी बेचने वाले एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास खून के धब्बे पाए गए हैं। करीबियों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरेली जिले के वार्ड संख्या 9 निवासी 20 वर्षीय शरीफ और उसका बहनोई शान नैनी थाना क्षेत्र के पाठक मार्केट के समीप नारियल पानी की दुकान लगाते हैं। बुधवार की रात दोनों भोजन करके दुकान के अंदर ही सो रहे थे। बहनोई शान आज सुबह जब सोकर उठा तो शरीफ मृत अवस्था में पड़ा था। उसके आसपास काफी खून फैला हुआ था। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। डीसीपी यमुनापार दीपक भूकर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। पुलिस मृतक के साथ सोने वाले उसके बहनोई शान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।