मुट्ठी गंज थाने में विकलांग की ज़मीन कब्ज़ा करने के मामले में शहजाद सहित 12 पर मुकदमा दर्ज।

Share this news

मुट्ठी गंज थाने में विकलांग की ज़मीन कब्ज़ा करने के मामले में शहजाद सहित 12 पर मुकदमा दर्ज।

प्रयागराज-मुट्ठी गंज में ज़मीन कब्ज़ा और जबरजस्ती बाउंड्री वॉल गिराने पर इलाके के दबंग शहजाद सहित 12 लोगो पर मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है ।पीड़ित विकलांग है वो अपनी पुस्तैनी ज़मीन पर निर्माण करा रहा था तभी शहजाद और उसके साथियों ने रंगदारी मांगी नही देने पर पीड़ित असलम को पीटा और बाउंड्री वॉल को गिरा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अभियान चला कर माफियाओ और भू माफियाओ पर शिकंजा कसा है जिसका सबसे ज़्यादा असर प्रयागराज में देखने को मिला है। लेकिन गली मोहल्ले में आज भी छोटे छोटे दबंग अपनी कारस्तानियों से बाज़ नही आ रहे है.

ताज़ा मामला प्रयागराज के मुट्ठी गंज के कटघर का है एक विकलांग शख्स मोहम्मद असलम अपनी पुस्तैनी ज़मीन पर कर्ज लेकर निर्माण करा रहा था तभी इलाके का ही दबंग शख्स शहजाद अपने दर्जनों साथियों को लेकर पहुँच गया और ज़मीन पर निर्माण कराने के एवज में 2 लाख रुपये मांगने लगा ,और नही देने जान से हाथ धो बैठने की धमकी भी दी , इस पर पीड़ित असलम ने शाहजाद के हाथ पैर जोड़े लेकिन वो नही माना इस दौरान शहजाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीब विकलांग की दीवार गिरा दी और पीड़ित को धमकाया की कुछ भी बनवाया तो अंजाम बुरा होगा।

पीड़ित असलम ने अपनी ज़मीन को बचाने के लिए कई स्थानीय नेताओं से भी गुहार लगाई लेकिन दबंग शख्स शहजाद और शजनावज़ के डर से कोई सामने नही आया पीडित असलम ने इस मामले की शिकायत मुट्ठी गंज SO सुनील वाजपेयी से की तो पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की जिसमे आरोप सही पाए गए ।

पीड़ित विकलांग असलम की शिकायत पर शहजाद अली,आफताब ,आज़ाद, अलमास अली, ऐश,महिला सन्नो नौसो,शाहनवाज़ और निदा सहित 10 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इलाके का दबंग शहजाद इलाके में कहीं भी मकान बनता है उससे रंगदारी की वसूली करता है थाने पर इससे पहले भी इस तरह के मामले की शिकायत कई बार की गई है।

Translate »
error: Content is protected !!