खराब नेटवर्क और बीएसएनएल दुर्दशा पर राज्यसभा में आवाज उठीं।

Share this news

प्रयागराज राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने राज्यसभा में प्रश्न प्रहर में सवाल किया कि क्या यह सच हैं कि 2020-21 में मोबाईल ग्राहकों की संख्या में तीव्र गति से गिरावट दर्ज की गई हैं? यह गिरावट मोबाइल कम्पनियों की सुस्त कार्यशैली की वजह से हैं और मोबाइल ग्राहकों को अत्याधुनिक तथा त्वरित गति से सेवा प्रदान करने के लिए मोबाइल कम्पनियों को सरकार की ओर से क्या दिशा निर्देश जारी किए गये?
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सिर्फ वीआरएस देने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता।
सांसद ने कहा कि अभी काल मिलाने पर बात के बीच ही काल कट हो जाती हैं दो तीन बार मिलाने पर ही बात पूरी हो पाती हैं इसके लिए क्या सुधार किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि क्या बीएसएनएल को 4G या 5G प्रवाईड किया जायेगा जिससे उसकी सर्विसेज बेहतर हो सके।
सपा जिलाउपाध्यक्ष ने बताया कि सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के सवालों का जबाब देते हुए केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान ने कहा कि भारत में मोदी सरकार ने संचार क्रांति लाऐं हैं भारत में संचार सेवा विश्व के मुकाबले सबसे सस्ता हैं 2014 में 1 जीवी डेटा प्रति माह औसत उपयोग बढ़ कर 15 जीवी हो गया रेट भी जो पहले 1जीवी 270₹ से घट कर लगभग 10₹प्रति जीवी पर आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!