आज होटल यशपदम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने करी जिसमे प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट में प्रयागराज को विशेष बजट आवंटन देने पर हर्ष व्यक्त किया। श्री गोयल ने कहा की 100 करोड़ के विशेष पैकेज से शहर की खासा विकास होगा और जन मानस को सुविधा मिलेगी। यह बजट आवंटन 2025 में होने वाले कुंभ के विकास के हेतु निर्धारित किया गया है। महानगर अध्यक्ष ने योगी सरकार के इस बजट को महत्वपूर्ण व व्यापारियों के लिए हितकारी भी
बताया। प्रयागराज को सेफ सिटी में सरकार द्वारा सम्मालित करने पर भी धन्यवाद दिया गया।
बैठक में प्रयागराज में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी चर्चा हुई की जिन छोटे छोटे व्यापारीयों की दुकानें हटाई जा रही है उनको किसी और स्थान पर दुकान की जगह दिया जाना चाइए जिससे की वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस विषय पर वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की यदि इन पटरी दुकानदारों को कही और व्यापार का स्थान आवंटित नहीं किया गया तो ये लोग मजबूरी वश फिर कुछ दिनों बाद अतिक्रमण करेंगे।
बैठक में प्रमुख रुप से वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, अभिषेक सुल्तानिया, अभिषेक केसरवानी, पियूष पांडे, आयुष गुप्ता, टीटू गुप्ता, संदीप अग्रवाल, जीतू गुप्ता, हिमांशु केसरवानी, रमन जयहिंद, रजनीश राजपूत, शानू चौरसिया, दीपेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।