प्रयागराज: सामाजिक संस्था, द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति ,जो समाज की मुख्य धारा से अलग, बदहाली में जी रहे लोगों को जागरूक करने व कम पैसों में बेहतर तरीक़े से जीवन जीने का सलीक़ा सिखाने व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और शिक्षा के महत्व की समझ देने का कार्य कर रही है।
प्रयागराज की तीन बस्तियों, दारागंज,सदियापुर व करेलाबाग में बाल गतिविधि केन्द्र के ज़रिए इन बस्तियों मे बच्चों को शिक्षित करके शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ साथ उन्हें कम्प्यूटर की शिक्षा के साथ बड़े बच्चों को साइंस, गणित और अंग्रेज़ी की शिक्षा निशुल्क दे रही है।
आज बच्चों को कापी,किताब, पेन ,पानी की बोतल और स्कूल बैग आदि संस्था के संस्थापक परवेज़ रिज़वी व बाल गतिविधि केन्द्र के अध्यापकों द्वारा निशुल्क बांटे गए और बच्चों मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।