उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के फायदे के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रही है, किसानों के मुद्दे पर ही तमाम पार्टियां राजनीति कर रही है वही प्रयागराज के करछना के धरवारा गाँव के किसान अपनी ही ज़ामीन पर खेती नही कर पा रहे है, दरसअल जिस नाली से खेतों में सिचाई के लिए पानी जाता था उस नाली को गाँव के ही दबंगो ने पाट कर रास्ता बना लिया जिससे सैकड़ो किसानों के सामने रोजी रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है।
100 से अधिक किसान पानी न मिलने से खेती करने से हुए वंचित
नाली पाट कर ज़ामीन समतल होने के बाद सैकड़ो किसानों के खेत में पानी जाना बंद हो गया किसानों ने इस मामले को लेकर DM को लिखित शिकायत दी और मुख्य मंत्री जन सुनवाई में भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसानों को इंसाफ नही मिला, अब चुनाव करीब है और किसान राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा मुद्दा है लेकिन करछना के इन किसानों की परेशानी सुनने वाला कोई नही है। जिससे किसान पूरी तरह से हताश हो गए है।