माँ बेटे की आत्महत्या के मामले मे आरोपी पति अब तक फरार
प्रयागराज के अतर सुईया इलाके मे जिस महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने बेटे के साथ छत्त से कूद कर आत्महत्या की थी उस महिला क़ो अब तक इन्साफ नही मिला आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं मे मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक उसकी गिरफ़्तारी नही हुई जिससे परिवार के लोग कार्यवाही के लिए पुलिस अफसरों से गुहार लगा रहे हैं माँ बेटे की मौत से उसका पूरा परिवार अब तक सदमे मे हैं
अतर सुईया के दरियाबाद मे रहने वाली निधि केसरवानी की शादी 18 साल पहले उसी इलाके के नवनीत गुप्ता से हुई थी निधि IPEM स्कूल मे टीचर थी लेकिन उसके पति क़ो ये पसंद नही था सालो से वो निधि क़ो नौकरी छोड़ने के लिए दबाव देता रहता निधि ने पति के दबाब मे स्कूल की नौकरी छोड़ दी जिससे घर मे पैसो की तंगी होने लगी हाल मे उसने फिर से स्कूल मे नौकरी के लिए आवेदन किया और उसका सलेक्शन भी हो गया लेकिन निधि के पति क़ो ये बात रास नही नही आई तो उसने निधि से झगड़ा किया और उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाया गुस्से मे निधि अपने 4साल के बेटे क़ो लेकर छत पर गई और कूदने से पहले अपने भाई अखिल क़ो फोन लगाया काम मे व्यस्त होने के कारण उसका फोन नही उठा आधे घंटे बाद अखिल अपने जीजा क़ो फोन किया तो पता चला की निधि अपने बेटे के साथ छत् से कूद कर आत्महत्या कर ली हैं और उसका जीजा बेटे क़ो लेकर अस्पताल पहुंचा था.
FIR के मुताबिक निधि ने अपने पति की वजह से ही आत्महत्या की हैं और सालो से वो अपनी पत्नी क़ो प्रताड़ित करता आ रहा हैं, घटना की शिकायत पर अत्तार सुईया पुलिस ने आरोपी पति नवनीत गुप्ता के खिलाफ कई धाराओं मे FIR की हैं लेकिन घटना क़ो हफ्ता भर बीत गया लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे नही आया, इस मामले मे DCP CITY अभिषेक भारती का कहना हैं की अतर सुईया थाने क़ो कार्यवाही का निर्देश दिया गया हैं..