मंडी शुल्क नही हटाया तो होता रहेगा आंदोलन-सुशांत केसरवानी

Share this news

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर आज प्रयागराज में मंडी शुल्क के विरोध में प्रयागराज जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी और इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र केसरवानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर मुट्ठीगंज बहादुरगंज बंशीधर मार्केट बांस मंडी आदि क्षेत्रों में भ्रमण करके दुकानों को बंद करवाया.

प्रयाग किराना एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल और महामंत्री आलोक केसरवानी के नेतृत्व में चौक और बहादुरगंज क्षेत्र में डटे रहे और उन्होंने वहां पुतला दहन भी किया.

जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि व्यापारी समाज सरकार से यह मांग करता है कि 0.5% का यूजर चार्ज लगाकर मंडी के रखरखाव के लिए राजस्व की व्यवस्था किया जाए जितना राजस्व मंडी शुल्क से सरकार को नहीं मिलता उससे ज्यादा भ्रष्टाचारियों की जेब में जाता है मंडी शुल्क खत्म होने से अफसरों का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो गया था जो कि पूरा चालू हो जाएगा सरकार को खुश करने के लिए आधी अधूरी व्यवस्था के साथ ऑनलाइन व्यवस्था चालू करने का भी फरमान दे दिया गया है.

जिला अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सारे मंडी स्थलों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है जिससे कि व्यापार चौपट हो जाता है इसका कोई मुआवजा भी सरकार के द्वारा व्यापारियों को नहीं दिया जाता है किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल और महामंत्री आलोक केसरवानी ने कहा कि करोना से उद्योग व्यापार पहले से चौपट हैं ऐसी स्थिति में इस कानून को लागू करने का कोई औचित्य नहीं है.

सरकार को व्यापारियों की पीड़ा को समझना होगा आज के बंदी को सफल करवाने में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी अरुण केसरवानी, महामंत्री राजकुमार सभानी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे युवा जिला अध्यक्ष न मनजोत सिंह रोल सरदार संगठन मंत्री अनु केसरवानी युवा सचिव देव डायमंड संगठन मंत्री विशाल वर्मानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी राजीव अग्रवाल पीयूष अग्रवाल सोनू केसरवानी मुसाब खान राजीव तिवारी सुशील जायसवाल मनीष कुमार गुप्ता अनूप वर्मा निखिल पांडेय आदि व्यापारी मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!