प्रयागराज संगम नगरी में हुआ अनूठे सामूहिक विवाह का कुम्भ,विवाह कुम्भ में जोड़ों को आने वाले विधानसभा चुनावों में पहले मतदान फिर जलपान की शपथ दिलाई गई,साथ ही कोरोना की स्थिति में हुए ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए कारगर तुलसी के पौधे जोड़ों को भेंट किये गए.
जायसवाल समाज के द्वारा लगातार 11 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता रहा है,कोविड के कारण इस वर्ष विवाहित जोड़ों को ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए तुलसी का पौधा दिया गया और उसे सुरक्षित रखने का संकल्प विवाहित जोड़ों से कराया गया.
कोविड कॉल में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की मौत हुई थी,इसी वजह से समाज ने नेचुरल ऑक्सीजन को हर घर में पहुंचाने का संकल्प लिया है,इसी के तहत जायसवाल सामूहिक विवाह का 12 वां आयोजन कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाले में किया गया.
जायसवाल सामूहिक विवाह आयोजन समिति के प्रभारी टी एन जायसवाल, एडवोकेट ने बताया कि सामूहिक बारात पूरी भव्यता के साथ के पी जायसवाल इंटर कॉलेज से निकल कर बैंड बाजों के साथ कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाले पहुंची जहां राजराजेश्वर सहस्तार्जुन भगवान की विधिवत पूजन के बाद वैदिक रीति से जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।