आज प्रयागराज में भारत की सुप्रसिद्ध कंपनी कोलंबस शूज द्वारा होटल्स यशपदम में एक डीलर मीट की आयोजन किया गया जिसमें कोलंबस शूज के एम डी श्री संदीप मनोचा द्वारा बताया गया कि पूरे हिंदुस्तान में कोलंबस ने नम्बर वन की पोजीशन बना लिया है तथा विभिन्न डिजाइन शूज़ का निर्माण को कर रहे हैं जो कि पूरी तरीके से मेक इन इंडिया रहे हो रहा है कंपनी अपनी गुणवत्ता विशिष्टता लिए सुप्रसिद्ध है।
आज की तारीख में कोलंबस कंपनी ने अपने 600 से 700 तरह के विभिन्न प्रकार के डिजाइन के शूज मार्केट में उतार चुकी है जो की हर वर्ग के ग्राहक की पसंद बन चुकी है कोलंबस भारत का नंबर वन ब्रांड बन गया है कंपनी के मार्केटिंग हेड श्री जे डी त्यागी ने बताया की पूरे देश में करीब 300 डीलर वा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है ।
कंपनी क्लच कम से कम इस वर्ष 500 डिस्ट्रीब्यूटर करने का है प्रयागराज के डिस्ट्रीब्यूटर श्री योगेश गोयल जी द्वारा सारे प्रोडक्ट के बारे में डीलर को बताया की हमारे शूज बच्चो से लेकर हर उम्र की हिसाब से डिजाइन किया गया है जो की काफी किफायती व आरामदायक है और अपने प्रयागराज में लोगो के बीच काफी लोकप्रिय भी है