माफिया अतीक घर के पास 6 करोड़ की ज़मीन कुर्क।

Share this news

प्रयागराज योगी सरकार के कार्यकाल में अकेले माफ़िया अतीक अहमद की अब तक 1500 करोड़ की सम्पत्ति या तो कुर्क की गई या फिर उस पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त किया गया लेकिन अतीक की प्रापर्टी है कि खत्म ही नही हो रही 1 सौ 23 करोड़ की अतीक की ज़मीन कुर्क करने के बाद आज प्रयागराज की धूमन गंज पुलिस ने अतीक के गढ़ कहे जाने वाले चकिया उनके पुस्तैनी घर के बगल में 1 बिस्वा ज़मीन को मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क किया इस दौरान कुर्की की कार्यवाही में पुलिस ने अतीक की इस जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगवा कर ढोल नगाड़े से कार्यवाही का ऐलान किया। गैंगस्टर के मुकदमे की विवेचना में अतीक की ये ज़मीन का पुलिस को पता चला जिस पर कुर्की की कार्यवाही की गयी।

5 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है अतीक के जेल में रहते हुए उन पर ज़मीन कब्ज़े और रंगदारी के कई मुकदमें दर्ज हुए , इस वक्त अतीक पर दर्ज मुकदमे उनकी उम्र से कहीँ ज़्यादा है मौजूदा समय मे अतीक पर 100 मुक़दमदे दर्ज है और अतीक के भाई अशरफ और दोनो बेटे जेल में है। योगी सरकार ने सूबे की कमान संभालते ही माफ़िया ओ पर कार्यवाही शुरू की थी जिसमे सबसे ज़्यादा कार्यवाही प्रयागराज पुलिस ने अतीक के IS227 गैंग पर की थी और अतीक के दो दर्जन गुर्गों की सम्पत्त्ति या तो कुर्क की या फिर उस पर बुलडोज़र चलवाया, अकेले अतीक को योगी सरकार ने अब तक 1 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की चोट दी है । पर अतीक की संपत्तियां खत्म नही हो रही, धूमन गंज और पुरामुफ्ती पुलिस अतीक की संपत्तियां खोज खोज कर कुर्की की कार्यवाही है। चकिया की ये जमीन को अतीक ने अपने बंगले के बगल में खरीदी थी और इसकी कीमत 6 करोड़ से भी ज़्यादा है।

Byte–संतोष कुमार मीणा-SP सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!