आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अखाड़ा क्षेत्र में मॉक ड्रिल

Share this news

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अखाड़ा क्षेत्र में मॉक ड्रिल

महाकुंभ की मुक़म्मल व्यवस्था के लिए सीएम योगी के निर्देश पर जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस

मंगलवार आधी रात महाकुम्भ मेला के अखाड़ा क्षेत्र में अग्निशमन विभाग द्वारा किया मॉक ड्रिल

महाकुम्भ के प्रमुख स्न्नान के पहले सुरक्षा को पुख़्ता कर रही कुम्भ पुलिस

प्रयागराज, 8 जनवरी। महाकुम्भ की मुक़म्मल व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस दिन-रात जुटी है। महाकुंभ के प्रमुख स्न्नान के पहले कुम्भ पुलिस सुरक्षा के इंतज़ाम को पुख़्ता कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार (7/8 जनवरी,समय 2 बजें AM ) महाकुम्भ मेला के अखाड़ा क्षेत्र मे पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था को मॉक ड्रिल के ज़रिए परखा और अग्निशमन विभाग की कार्यवाही को सराहा।

आधी रात मॉक ड्रिल
महाकुम्भ में अखाड़ों की पेशवाई के साथ साधु संत धीरे-धीरे अपने अखाड़ों में धूनी रमाने लगे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए रात में क़रीब 2 बजे अखाड़ा मार्ग स्थित एक निर्माणाधीन अखाड़े में अचानक पहुंचे और आग की घटना का मॉक ड्रिल देखा। उन्होंने बताया कि यहां रिस्पांस टाइम क़रीब ढाई से तीन मिनट का था। उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के क्विक रिस्पांस को भी सराहा।

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण ने बताया कि मॉक ड्रिल में विभिन्न आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलार्म को सक्रिय करना, निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की कार्य क्षमता का प्रशिक्षण कराना, व्यक्तियों को आपात स्थिति के दौरान तुरंत और सही तरीके से पुरी प्रक्रिया करने के लिए तैयार करना व मॉक ड्रिल अभ्यास में व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और फायर कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा तथा बचाव कैसे सुनिश्चित करना है, आदि सभी का अभ्यास किया गया | इस दौरान मॉक ड्रिल में पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Translate »
error: Content is protected !!