बुधवार को जांच के सिलसिले में आनंद गिरी को CBI की टीम ले गई थी हरिद्वार।
हरिद्वार में CBI ने आनंद गिरी के साथ आश्रम सहित कई जगहों पर की थी जांच पड़ताल।
वापस फिर लेकर प्रयागराज पहुँची CBI की टीम पुलिस लाइन में फिर से हो रही पूछ ताछ।
4 अक्टूबर तक आनंद गिरी संदीप तिवारी और अद्या तिवारी की CBI को मिली है रिमांड