विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,प्रयागराज में नगर निगम द्वारा पेपर बैग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मैजिक शो के माध्यम से भी बच्चों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने एवं पेपरबैक का प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
प्रबंधक माननीय पंकज जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह देते हुए कहा कि हमें बाजार से छोटी -मोटी वस्तुएं खरीदने के लिए पेपर बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रधानाचार्या डॉ सुधा उपाध्याय ने छात्राओं से कहा कि हम विद्यालय में कपड़े एवं पेपर बैग बनाएंगे और उसी को उपयोग करने पर जोर दिया जाएगा।
उप प्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल ने कहा कि यदि हम पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहते तो हमेशा पेपरबैक का ही प्रयोग करें। पेपर बैग प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साह देखते ही बना एवं मैजिक शो को देखकर अति उत्साहित हुई।
पेपर बैग प्रतियोगिता में कुमारी कोमल निषाद, यशी गुप्ता, अनुष्का शर्मा ,दीक्षा श्रीवास्तव, अनुष्का भारतीय तथा शिल्पी को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सलोनी अग्रवाल , अनुपमा श्रीवास्तव,नीलम श्रीवास्तव, विभा सिंह, मोऊ बसु ,वंदना मिश्रा आदि शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।