व्यापारियों ने संगम चौकी के दरोगा के खिलाफ खोला मोर्चा

Share this news

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक होटल यशपदम् कॉन्टिनेंटल में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का मुद्दा महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी के साथ बड़े हनुमान मंदिर बंधवा परिसर में तैनात दारागंज चौकी इंचार्ज द्वारा करी गई धक्का मुक्की का विरोध रहा।

श्री गोयल ने बताया की उनके बार बार मना करने पर भी दरोगा ने इनके साथ अभद्रता एवं धक्का मुक्का करी। इसके विषय में जब वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

संगठन ने प्रशासन से मांग करी की इस प्रकार के दार्शनिक स्थल में जनता के प्रति अच्छे और कुशल व्यवहार रखने वाले पुलिस कर्मियों की ही तैनाती करे । साथ ही बैठक में श्री योगेश गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा की इस समय ईद और अक्षय तृतिया के त्योहार का समय है और कोविड के बाद व्यापार में अब कुछ सुधार हुआ है अतः संगठन प्रशासन से अनुरोध करता है पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था करी जाए एवं त्योहारों तक किसी भी ग्राहक का किसी प्रकार का चालान ना करें।

इससे व्यापारियों को बल मिलेगा एवं प्रशासन के प्रति व्यापारियों का विश्वास बढ़ेगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, कोषअध्यक्ष श्री टीटू गुप्ता महामंत्री श्री अभिषेक केसरवानी, महामंत्री श्री संदीप अग्रवाल, श्री अभिषेक सुल्तानिया, श्री राजीव अग्रवाल मुकेश अग्रवाल श्री आयुष गुप्ता श्री शानू चौरसिया, श्री वरुण चावला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!