केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन

Share this news

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन

सनातन संस्कृति की शाश्वत चेतना के प्रतीक स्थल पर पूजन-अर्चन

तीर्थराज प्रयागराज में प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम क्षेत्र स्थित अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन-पूजन किए। इस पावन अवसर पर उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

मंत्री निर्मला सीतारमण ने अक्षयवट की सनातन परंपरा में महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पवित्र स्थल अनंतकाल से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। अक्षयवट, जो अविनाशी और अखंड सनातन चेतना का प्रतीक माना जाता है, अध्यात्मिक ऊर्जा का वह स्रोत है, जहां हर युग में भक्तों ने आत्मिक शांति प्राप्त की है।

सरस्वती कूप के दर्शन के दौरान उन्होंने विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का स्मरण कर राष्ट्र की बौद्धिक उन्नति की कामना की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रयागराज की यह ऐतिहासिक धरोहर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की गहरी जड़ों का प्रमाण भी है।

Translate »
error: Content is protected !!