यूपी 24 घंटे के भीतर आए 992 केस, वीकेंड कर्फ्यू लगा सकती है योगी सरकार

Share this news

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 992 नए मामले सामने आने से योगी सरकार हरकत में आ गई है. राज्य में जल्दी वीकेंड कर्फ्यू जैसी सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. इस संबंध में आज शाम कोरोना को लेकर बनाई गई टीम-09 के साथ राज्य की स्वास्थ्य सलाहकार समिति की मीटिंग होने जा रही है.

राज्य में सोमवार को कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पहले यह संख्या 8 थी जो अब बढ़कर 26 हो गई है. वहीं, राज्य में अब Covid के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,173 तक पहुंच गई है.

इस बेहद संक्रामक वैरिएंट के प्रसार के चलते योगी सरकार यूपी में सख्ती बढ़ा सकती है. इसके तहत सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल को बंद करने सहित वीकेंड कर्फ्यू (शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक) पर फैसला लिया जा सकता है.

इस बारे में निर्णय आज शाम 6.30 बजे राज्य की स्वास्थ्य सलाहकार समिति और टीम 09 की मीटिंग में होने की संभावना है.

दिल्ली में लागू किया गया वीकेंड कर्फ्यू

इससे पहले राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक) का ऐलान किया गया. डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, राज्य में प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!