प्रधानमंत्री को महिलाओं ने दिया रोम रोम से आशीष

Share this news

प्रधानमंत्री को महिलाओं ने दिया रोम रोम से आशीष

पूनम संत महिला एवं विकास समिति के बैनर तले निकाली गई “नमो सम्मान यात्रा”

पूनम संत महिला एवं विकास समिति के बैनर तले देशभर में निकाली जा रही “नमो सम्मान यात्रा” के क्रम में प्रयागराज में भी रविवार को यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत ने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि देश की मातृशक्ति के सम्मान, स्वाभिमान और सशक्तिकरण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की है।
यह यात्रा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अब तक देश और विशेष रूप से महिलाओं व बेटियों के लिए किए गए कार्यों को सम्मान देने का एक माध्यम है। इस दौरान रॉयल होटल से हनुमान मंदिर तक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई।
पूनम संत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को केवल योजनाओं की लाभार्थी नहीं, बल्कि देश के निर्माण मेंभागीदार बनाया है। उन्होंने नारी को सशक्त करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनमें , नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का ऐतिहासिक निर्णय , तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना , उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों माताओं-बहनों को धुएँ से मुक्ति और स्वास्थ्य का अधिकार , बेटियों के लिए शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी अनेक योजनाएँ और हर स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की निरंतर कोशिशें शामिल हैं। यह यात्रा देश की हर बेटी, हर माँ और हर बहन की आवाज़ है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी महिलाओं के संरक्षण के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर रॉयल होटल से हनुमान मंदिर तक निकली शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की । हाथों में तिरंगा झंडा , ओम अंकित भगवा ध्वज लिए इन महिलाओं के भारत माता की जय , जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। यात्रा में भगवान राम , सीता , लक्ष्मण , हनुमान और उनकी वानरी सेना , भगवान कृष्ण से सुसज्जित रथ यात्रा में न सिर्फ चार चांद लगा रहे थे बल्कि राहगीरों के लिए आकर्षण के केंद्र थे। बैंड बाजा , रथ में जुते घोड़े और सजे-धजे ऊंट यात्रा की खूबसूरती को बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महिलाओं को शॉल का वितरण किया गया। यात्रा का संचालन भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता , पार्षद रोमा भारतीय , संत लाल , अनुराग संत ,अभिषेक संत , उमाशंकर पाल , व्यवसायी अजित श्रीवास्तव , ज्योति , रेखा , सुमन , सोनी , नेहा , स्मृति , प्रियांशी , पूजा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Translate »
error: Content is protected !!