प्रयागराज के पुलिस कमिशनर का ताबदला, IPS जोगिंदर कुमार बने नये CP

Share this news

प्रयागराज के पुलिस कमिशनर तरुण गाबा का ट्रांसफर हो गया उनकी जगह पर 2007 बैच के आईपीएस जोगिंदर कुमार क़ो प्रयागराज का कमिशनर नियुक्त किया हैं.

प्रयागराज मे कॉमिशनरेट सिस्टम लागू होने के बाद 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा क़ो पुलिस कमिश्नर बनाया गया था रमित शर्मा ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल मे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अज़ीम अशरफ के साथ साथ उनके गुर्गो पर लगाम कसी थी और 50 से ज़्यादा गुर्गो क़ो जेल भेजा था इसके आलवा रमित शर्मा ने अतीक की सैकड़ो करोड़ की बेनामी सम्पत्ति क़ो अटैच कराया था रमित शर्मा का बरेली मे ADG पद पर ट्रांसफर होने के बाद 2001 बैच के आईपीएस तरुण गाबा क़ो प्रयागराज का कमिशनर बनाया गया.

CBI मे अपनी सेवा दे चुके तरुण गाबा ने महाकुम्भ के सफल आयोजन मे अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी और महाकुम्भ में अरबो की भीड़ क़ो प्रयागराज मे संभाल कर नया कीर्तिमान बनाया था.

तरुण गाबा के बाद अब प्रयागराज की कमान आईपीएस जोगिंदर सिंह क़ो सौपी गई हैं तेज़ तर्रार आईपीएस मे गिने जाने वाले जोगिंदर सिंह प्रयागराज मे एसएसपी भी रहा चुके हैं

Translate »
error: Content is protected !!